पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि का आवंटन 2009-10 के 5, 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2010-11 में बढाक़र 7,300 करोड़ रुपये करना।
2.
आरोप यह भी है कि विधायक निधि का आवंटन भारी मात्रा में रिश्वत लेकर ‘ माननीय ' द्वारा अपने चहेतों को दिया जाता है।
3.
विधायकों के दबाव में सरकार ने यह व्यवस्था कर दी है कि 3 लाख रूपए तक की विधायक निधि का आवंटन बिना टेंडर के […]
4.
उन्होंने विदर्भ व मराठवाड़ा का नाम लिए बग़ैर यह भी कहा था कि अनुशेष के नाम पर अधिक निधि का आवंटन करने की ज़रूरत नहीं है ।
5.
विधायकों के दबाव में सरकार ने यह व्यवस्था कर दी है कि 3 लाख रूपए तक की विधायक निधि का आवंटन बिना टेंडर के ही कराया जा सकेगा।
6.
कामरूप [असम] से राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह, कुछ केंद्रीय मंत्री और कई बार संसद पहुंच चुके सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम ऐसे सदस्य हैं, जिन्हें निधि का आवंटन चेक या ड्राफ्ट से किया जा रहा था।